जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अपना आप खो बैठे। कोहली ने अपनी चिर-परिचित अंदाज में दक्षिण अफ्रीका के एक पत्रकार को जवाब दिया, जिसने पूछा था कि हर टेस्ट में टीम इंडिया की अंतिम एकादश में बदलाव क्यों होता है?
पत्रकार ने पूछा – आपने कहा कि टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाई, क्या ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टीम चयन में बदलाव होगा? सभी टेस्ट में आप कप्तान रहे और लगभग सभी मुकाबलों में टीम बदली और मुझे लगता है कि आपको टेस्ट जीतने के लिए थोड़ी निरंतरता की जरुरत है क्योंकि आप इसमें पिछड़ रहे हैं। आप इसे दरकिनार क्यों कर रहे हैं, क्या आप टीम में बदलाव रखना जारी रखेंगे और अलग नतीजे की उम्मीद रखेंगे?
कोहली – आप (दक्षिण अफ्रीका) 30 में से कितने टेस्ट मैच जीत चुके हैं? आपने कितने मैच जीते। 21 जीत, दो हार और कितने ड्रॉ?
पत्रकार – भारत में कितने?
कोहली – मायने नहीं रखता जहां भी हो, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं। मैं यहां आपके जवाब देने आया हूं न कि आपसे लड़ाई करने।
कोहली ने इसके बाद पत्रकार से कहा, ‘आपके सवाल का जवाब दूं सर, दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत में कितनी बार जीत के करीब पहुंची। क्या आप गिन सकते हैं?
विराट कोहली ने 2014 में टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी संभाली। इसके बाद से उन्होंने लगभग हर टेस्ट में अंतिम एकादश में बदलाव किए हैं। दक्षिण अफ्रीका में अजिंक्य रहाणे को बाहर बैठाकर रोहित शर्मा को मौका देने पर भी विराट कोहली की आलोचना हुई।