जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली ।सुषमा स्वराज द्वारा ललित मोदी की मदद किए जाने का मामला लगातार सुर्खियों में है। इस मामले पर बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने कहा है कि सुषमा अपनों का ही शिकार बनी हैं। कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर कहा कि आस्तीन के सांप ने ही सुषमा के खिलाफ साजिश की है। उनके ट्वीट के बाद इस बात पर बहस छिड़ गई है कि आखिर वह आस्तीन का सांप किसे कह रहे हैं। कीर्ति आजाद के बयान पर जब शत्रुघ्न सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कीर्ति आजाद मेरे अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने जो कहा है सोच समझ कर कहा होगा। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की कथित मदद के मामले में घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बचाव किया है। उन्होंने कहा, ”यह बीजेपी के अंदरूनी विवाद का नतीजा है। मोदी सुषमा के कामकाज को पसंद नहीं करते, विदेश दौरों में उन्हें तवज्जो नहीं देते। यह बीजेपी के लिए जांच का विषय है। सुषमा को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाना चाहिए।”
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की नोटिस पाने वाले ललित मोदी की मदद करने पर विपक्ष से लगातार इस्तीफे की मांग के बीच पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस संबंध में नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह से बात की। इसके बाद सुषमा के समर्थन में खुलकर आने का फैसला लिया। बता दें कि सुषमा और अमित शाह के बीच रिश्ते बहुत मधुर नहीं समझे जाते हैं। गुजरात में फर्जी मुठभेड़ मामले में जब अमित शाह गिरफ्तार हुए थे तो सुषमा स्वराज ने उन्हें पार्टी से निकालने की मांग भी की थी।
ललित मोदी की कथित मदद मामले में उठ रहे सवालों के बीच विदेश मंत्री ने सुषमा ने पत्रकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट किया, ”देखिए कौन उपदेश दे रहा है, नविका कुमार।” नविका टाइम्स नाऊ की पत्रकार हैं। इससे पहले बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने टाइम्स नाऊ के ही पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर बीजेपी नेताओं के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था। इस बीच, सुषमा अपने घर से निकलकर कर जवाहर भवन पहुंची हैं। जानकारी के मुताबिक, इस विवाद के बाद दिल्ली पुलिस को विदेश मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
ललित मोदी ने पत्नी के कैंसर का ऑपरेशन कराने के लिए पुर्तगाल में मौजूद रहने की इजाजत मांगी थी, जबकि वहां उनके मौजूद रहने की कोई जरूरत नहीं थी। जानकारी के मुताबिक, पुर्तगाल के नियम के तहत 14 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना कंसेंट खुद दे सकता है, उसके लिए किसी दूसरे की जरूरत नहीं होती है। बता दें कि सुषमा ने अपनी सफाई में कहा था कि ललित मोदी ने उनसे 2014 जुलाई में बात की थी और वह पत्नी के ऑपरेशन के लिए कंसेंट देने पुर्तगाल जाना चाहते थे। इसी के संबंध में उन्होंने ब्रिटेन के सांसद से बात की थी।