जनजीवन ब्यूरो /पटना : भाजपा के विद्रोही नेताओं में शामिल यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों के समर्थन में आते हुए उन्हें अयोग्य ठहराये जाने के राष्ट्रपति के फैसले को ‘तुगलकशाही’ करार दिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अपने 20 विधायकों को लाभ के पदों के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाना दिल्ली की सत्तारूढ़ ‘आप’ के लिए बड़ी शिकस्त है. वहीं, ‘आप’ ने कहा है कि संवैधानिक प्राधिकार ‘केंद्र सरकार की कठपुतली’ हो गयी है.
यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि ‘राष्ट्रपति का आदेश स्वाभाविक न्याय के पूर्ण खिलाफ है. कोई सुनवाई नहीं, उच्च न्यायालय के आदेश का इंतजार नहीं. यह ‘तुगलकशाही’ सबसे खराब आदेश है.’
वहीं, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि ‘आप’ आये, ‘आप’ छाये, ‘आप’ ही ‘आप’ चर्चा में बिछाये. घर-घर में, हर खबर में, तो किस बात की फिकर ‘आप’ को?’ ‘प्रतिशोध की राजनीति लंबे समय तक नहीं चलती. चिंता न करें, खुश रहें!’ आशा, अभिलाषा है, साथ ही प्रार्थना करता हूं कि आप जल्द ही न्याय प्राप्त करें. ‘आप’ की टीम और खास कर ‘आप’ को बहुत-बहुत बधाई. याद रखें, ‘मुश्किल राह पर चलनेवाले की कठिनाई भी भाग जाती है. सत्यमेव जयते. जय हिंद!’
मालूम हो कि दोनों भाजपा नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के हिस्सा थे. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की नीतियों के खिलाफ खुलेआम सामने आ गये हैं.