जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । सूरज विहार इलाके में 150 फीट लंबी सुरंग बनाकर इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से हो पेट्रोल चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पेट्रोल चोरी करने का यह खेल इलाके के एक खाली प्लाट में बने कमरे के भीतर सुरंग बना कर चल रहा था। इतने बड़े पैमाने पर इंडियन ऑयल को चूना लगाने की इस घटना का खुलासा कमरे में ब्लास्ट होने पर हुआ।
मंगलवार रात इस खाली प्लॉट के कमरे में जरदस्त ब्लास्ट हुआ जिससे स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। मामले की सूचना दमकल विभाग के अलावा पुलिस को दी गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास के मकान भी हिल गए।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ लोग करीब 150 फीट लंबी सुरंग बनाकर पास से गुजर रही इंडियन ऑयल की पाइप लाइन पेट्रोल चोरी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद तनवीर (45) के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि बंपर ठीक करने की आड़ में पिछले पांच माह से वह तेल चोरी कर रहे थे।
डीसीपी शिबेश सिंह ने बताया कि
करीब पांच माह पूर्व इस खाली प्लॉट को किराए पर लिया था। उन्हें पता था कि यहां से सुरंग बनाकर पाइप लाइन तक पहुंचना आसान होगा। इसके बाद आरोपियों ने काम शुरू कर पाइप लाइन तक सुरंग बनाई और चोरी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों का शक न हो इसके लिए उन्होंने कार के बंपर रिपेयर करने का वहां काम शुरू किया। तनवीर ने पुलिस को बताया है कि रात के समय पाइप लाइन से तेल चोरी किया जाता था। आरोपियों ने कितना तेल अब तक चोरी किया और इसमें कौन-कौन लोग शामिल है, पुलिस इस बात की जांच में जुटी है।
5 फीट चौड़ा, 10 फीट गहरा गड्ढा खोद बनाया सुरंग-
पकड़े गए आरोपी ने खुलासा किया कि उन्हें पता था कि द्वारका इलाके से इंडियन ऑयल की पाइप लाइन बिजवासन से पानीपत तक जाती है। इसमें चोरी की योजना बनाकर आरोपियों ने किराए पर खाली प्लॉट लिया। प्लॉट में बने कमरे में करीब पांच फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा गड्डा खोदा गया। इसके बाद कुछ मकानों के नीचे से होते हुए रातों-रात सुरंग खोदी गई। पाइप लाइन तक पहुंचने पर आरोपियों ने उसमें एक छेद कर प्लास्टिक का पाइप जोड़कर पेट्रोल चोरी करना शुरू कर दिया।