जनजीवन ब्यूरो /रायपुर । चिप्स के 17वें स्थापना दिवस पर एक-दिवसीय सम्मलेन ग्रामीण उद्यमिता सम्मलेन “डीजीप्रेनुएर” का आयोजन हुआ . इसमें फेसबुक की सहायता से छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसइटी(चिप्स) ने 7,500 ग्रामीण उद्यमियों के वेरिफाइड पेजफेसबुक में लांच किये. इस अवसर पर माननीय मुख्य्मंत्री डॉ. रमन सिंह, फेसबुक के ग्लोबल पॉलिटिक्स एंड आउटरीच डायरेक्टर केटी हर्बाथ, मुख्य सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी छ.ग. सरकार अमन सिंह, देसी-क्रू संचालिका सलोनी मल्होत्रा, कार्यकारी उपाध्यक्ष-डिजिटल बैंकिंग यस बैंक वैभव जोशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यस बैंक प्रेरणा लांगा, मुख्य सचिव, छ.ग. शासन विवेक ढांड और फेसबुक की टीम के नितिन सलूजा भी इस अवसर पर मौजूद थे .
मुख्यमंत्री ने कहा की 7500 पेज एक साथ लांच करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बन गया है. फेसबुक जनसेवा-जन जागरूकता का बड़ा माध्यम बन रहा है. फेसबुक और हमारी शुरुवात एक साथ की ही है. 2003 में हमें जनादेश मिला और 2004 में हमने कार्य शुरू किया और मार्क जुकेरबर्ग ने 2004 ही में फेसबुक की स्थापना की है. उन्होंने कहा की फेसबुक पर पहले सिर्फ युवा-वर्ग ही जुड़ा था पर अब सारे आयु-वर्ग के जुड़ गए हैं.
रमन सिंह ने कहा कि इंटरनेट की पहुंच अब इतनी व्यापक है की दंतेवाड़ा जिले का पालनार गांव अब कैशलेस है. अबूझमाड़ जैसे दूरस्थ जगह में भी बच्चे कनेक्टिविटी चाहते है. वहां के लोग भी तकनीक का उपयोग कर अपना जीवन परिवर्तित करना चाहते हैं. यह नया युग है और इस युग के परिवर्तनकारी ग्रामीण उद्यमी है .
मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर चिप्स के सीएससी में बैंकिंग सेवाओं का उद्घाटन किया. साथ ही में उन्होंने बलोदा बाजार जिले के सरसीवां में पहले ग्रामीण बीपीओ का भी उद्घाटन किया. साथ ही टेलीमेडिसिन, चाय पे चर्चा कैफ़े, सेनेटरी नैपकिन उत्पादन केंद्रों और “यस, आई एम द चेंज” को भी लांच किया गया. बैंकिंग सेवाओं के लिए देव नंदन कुमार को और उत्कृष्ट महिला उद्यमी का पुरस्कार जानकी कश्यप को दिया गया.
केटी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद् देते हुए कहा की डीजीप्रेनुएर में मौजूद होना सम्मान की बात है. उन्होंने ग्रामीण उद्यमी जैसे शासन के महत्ववपूर्ण अंगों के सम्मान को अहम बताया चूँकि वे बैंकिंग सेवाओं और अन्य शासन की गतिविधियों को मंझोले शहर और गाँव तक पंहुचा रहे है. एक अच्छे ग्रामीण उद्यमी में न सिर्फ उद्यमिता की क्षमता होती है बल्कि सामाजिक दाईत्व भी होता है.
मुख्य सचिव सूचना प्रोद्योगिकी अमन सिंह ने सीएससी परिवार का स्वागत करते हुए कहा विश्व में यह ऐसा पहला आयोजन है जब फेसबुक इतनी बड़ी मात्रा में अपने वेरिफाइड पेज को लांच कर रहा है; यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सरीखा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सीएससी ट्रांसक्शन रेट में 9% है , जो सबसे अधिक है. कर्नाटक और अन्य राज्यों का भी 4% ही है.
अमन सिंह ने तीन मुख्य आईटी परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा “हम 800 किलोमीटर का फाइबर ऑप्टिक्स बस्तर में बिछाने का काम अगले महीने शुरू कर देंगे. यह बस्तर नेट योजना है. भारत नेट परियोजना रिंग टोपोलॉजी में हैं और देश का सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क है. और सबसे महत्त्वपूर्ण योजना है संचार क्रांति योजना जिसके माध्यम से छ.ग. सरकार ने 50लाख स्मार्टफोन का वितरण किया है, पुराने टावर को अपग्रेड कर तीन हज़ार नए टावर लगाए गए है”.
हर पहल का मुख्य-उद्देश्य है उद्यमिता में रूचि रखने वाले लोगों को साथ लाना जिससे वे न सिर्फ अपनी बेहतरी की ओर काम कर पाए, बल्कि समाज को भी आगे बढ़ने में मदद करें. ये पहल लोगों को आगे बढ़ने का जरिया मुहैय्या करवाएंगी और स्व-उद्यमिता में वृद्धि भी होगी. आसान डिजिटल माहौल सफल स्टार्ट-अप में मदद करेगा और विकास में भी सहायक होगा.