जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ । पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के 1984 के सिख विरोधी दंगों के मुख्य आरोपी पूर्व सांसद जगदीश टाइटलर ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि दंगों के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी उनके साथ दिल्ली की सड़कों पर स्थिति का जायजा लेने निकले थे। टाइटलर के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल एक बार फिर बढ़ गई है।
एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में टाइटलर ने कहा कि दंगों के वक्त राजीव उनके साथ गाड़ी में निकले और दिल्ली की सड़कों पर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम को लेकर राजीव अपने सांसदों से नाराज थे। टाइटलर के मुताबिक राजीव ने सभी सांसदों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में शांति स्थापित करें।
टाइटलर का यह बयान आने के साथ ही विपक्ष ने मामले की जांच की मांग उठा दी है। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने टाइटलर के बयान को गंभीर बताते हुए सीबीआई से इसका संज्ञान लेने की मांग की है। उनका कहना है, ‘टाइटलर के मुताबिक राजीव उनके साथ 1984 में दंगों के दौरान शहर का दौरा कर रहे थे। इसका मतलब यह हुआ कि तत्कालीन पीएम हत्याओं पर नजर रख रहे थे।’
हालांकि, टाइटलर के बयान को कांग्रेस ने खारिज किया है। पार्टी नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था। गौरतलब है कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के दंगों की जांच के लिए बनाए गए नानावटी आयोग ने टाइटलर को कठघरे में खड़ा किया था। मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है।