जनजीवन ब्यूरो /शिलांग : मेघालय में टिकट बंटवारे को लेकर मचे बगावती घमासान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को बिगुल फूंकने के लिए दौरा करेंगे. इस दौरान मेघालय में कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान की शुरूआत करते हुए राहुल गांधी धार्मिक प्रमुखों और परंपरागत संस्थानों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.
मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा चुनावों के लिए अगले महीने की 27 तारीख को मतदान कराया जाना है. इसकी घोषणा करते हुए कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मेघालय में अनोखे तरीके से चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे. वरिष्ठ पार्टी नेता ने बताया कि राहुल के मंगलवार को यहां पहुंचने के बाद वह जोवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे.
उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी वापस आने पर वह एक संगीत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे. राहुल दो दिन के मेघालय दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंच रहे हैं. मेघालय कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तथा सांसद विंसेट एचपाला ने बताया कि राहुल गांधी मंगलवार को यहां पहुंच रहे हैं. वह 31 जनवरी को नाश्ते पर धार्मिक प्रमुखों से मुलाकात करेंगे.