जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्लेन में अपने सहयात्रियों की मदद करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट में ली गई ये तस्वीरें कई लोगों ने ट्वीट और शेयर की हैं। तस्वीरों में राहुल अपने सहयात्रियों के सामान को व्यवस्थित करते दिखाई देते हैं। कुछ यात्रियों ने उनके साथ तस्वीरें भी लीं। इस दौरान राहुल काफी कूल नजर आ रहे थे।
एक ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वभाव को दिखाता है। वह कितने डाउन टु अर्थ व्यक्ति हैं।’
इसी प्रकार से कई लोगों ने ट्वीट कर राहुल द्वारा मदद करने की प्रशंसा की है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मैन विद गोल्डन हार्ट।’
कुछ तस्वीरों में राहुल गांधी लोगों से बात करते समय मुस्कुराते दिखते हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी मंगलवार को मेघालय में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए गए हैं। ये तस्वीरें भी उनके दिल्ली से गुवाहाटी की यात्रा के दौरान ली गईं।