जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। ललित मोदी प्रकरण में कांग्रेस अब नरेंद्र मोदी सरकार के तीन मंत्रियों को आपस में लड़ाने की रणनीति बनाई है। इसी रणनीति के तहत उसने वित्त, विदेश और गृह मंत्रालयों के कामकाज की जांच की मांग की है। मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट एसआईटी का गठन कर हो। कांग्रेस की रणनीति है कि इस मामले को लेकर मोदी सरकार के मंत्रियों के बीच शीत युद्ध शुरू हो ताकि राजनीतिक लाभ उठाया जा सके।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ललित मोदी पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाया हैं। उनपर मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के साथ-साथ मनी लॉंड्रिंग का भी आरोप हैं। सरकार की ओर से सजा के हकदार नागरिक की मदद की गयी है। इस मामले में नरेंद्र मोदी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। कांग्रेस चाहती है कि इस मामले की जांच हो और दोषी व्यक्ति को सजा मिले। पासपोर्ट मामले में सरकार ललित मोदी की मदद करना चाहती थी। पासपोर्ट जारी करने में गृह मंत्रालय की भूमिका होती है। ललित मोदी का पासपोर्ट रोक लिया गया था तो उसे बिना गृह मंत्रालय के आदेश से जारी नहीं किया जा सकता। इसलिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी जांच के दायरे में आते हैं।
आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार पारदर्शिता की बात करती है लेकिन प्रधानमंत्री इस मामले पर चुप्पी साधे हैं। प्रवर्तन निदेशालय को जब ललित मोदी के मामले की पूरी जानकारी थी तो क्यों नहीं इस मामले को गंभीरता से लिया।
इतना ही नहीं आनंद शर्मा ने कहा उनकी पत्नी की सर्जरी पुर्तगाल में नहीं की गयी बल्कि इस प्रकार की सर्जरी के लिए वहां जाना भी उचित नहीं था। ललित मोदी ने खुद को दिवालिया घोषित कर रखा है लेकिन वे जेट विमान से घुमते हैं। यह सचमुच जांच का विषय है।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया। उन्होंने आज ट्वीट करके प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की
चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने ट्वीट किया कि इस मामले में प्रधानमंत्री को साहस दिखाना चाहिए और कुछ करके दिखाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो यह एक बार फिर नरेंद्र मोदी का यू टर्न होगा। उन्होंने ट्वीट किया की इस मामले में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री दोनों खामोश हैं क्यों ? ये वो दो हस्ती हैं जिन्हें मामले में कुछ बोलना चाहिए। हम ये जानना चाहते हैं कि ललित मोदी भगोड़ा हैं या नहीं ? उनको रेड या ब्लू कॉर्नर नोटिस भेजा गया है या नहीं ?
ये भी पढ़े-