जनजीवन ब्यूरो / भुवनेश्वर । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर अंडा फेंकने का मामला सामने आया है। बुधवार को ओडिशा के बालासोर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने पटनायक पर अंडा फेंका। हालांकि अंडा पटनायक तक नहीं पहुंचा। उधर, पुलिस ने अंडा फेंकने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2016 में भी एक कार्यक्रम के दौरान नवीन पटनायक पर अंडा फेंकने का मामला सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तब मयूरभंज जिले में एक रैली के दौरान पटनायक पर एक युवक ने अंडा फेंका था। बाद में पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में लिया था।
उधर, पिछले वर्ष ओडिशा के केंद्रपाड़ा से बीजू जनता दल के सांसद जय पांडा पर उन्हीं के पार्टी के समर्थकों ने अंडे फेंके थे। तब जय पांडा वॉटर टैंक के उद्घाटन के लिए गए थे। इस समारोह में स्थानीय बीजेडी विधायक प्रताप जीना को न बुलाने से उनके समर्थक नाराज थे। इसलिए पांडा के आन के बाद उनपर अंडे फेंके गए थे।