जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कासगंज हिंसा को लेकर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ.सपा समेत कई पार्टियों ने कासगंज हिंसा को लेकर संसद में हंगामा किया और सरकार से पूरे मामले में स्पष्टीकरण की मांग की. कासगंज हिंसा को लेकर सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि हिंदू ही हिंदू को मार रहे हैं और मुसलमानों को जेल भेजा जा रहा है.
राम गोपाल यादव ने बयान दिया है कि हिंदू ही हिंदू को मार रहे हैं और मुसलमानों को जेल भेजा जा रहा है. राम गोपाल यादव ने कहा, “मुस्लिम लोगों के घरों में घुसकर मारपीट की, झूठे इलजाम लगाकर लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनके जायदाद को नष्ट किया जा रहा है, आग लगाई जा रही है.” राम गोपाल यादव ने यह आरोप भी लगाया कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है.
सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि मैंने संसद में इसलिए बोला कि केंद्र सरकार इस पर बयान दे, स्थिति स्पष्ट करे. उन्होंने कहा कि झूठे आरोपों में गिरफ्तार लोगों को छोड़ा जाए, और जो लोग दोषी हैं, जिन्होंने गोली चलाई थी उन्हें गिरफ्तार किया जाए. हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी.
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों में हुई हिंसा के चलते चंदन गुप्ता नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद कासगंज में आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी. चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी सलीम को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं पूछताछ के बाद फरार चल रहे सलीम के भाई वसीम और नसीम पर भी शिकंजा कसा गया है.