जनजीवन ब्यूरो / रांची : रांची की सोना झरिया मिंज जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं. सोना झरिया इस पद पर निर्वाचित होनेवाली झारखंड की पहली शिक्षक हैं. अब तक की तीन महिला अध्यक्षों में पहली निर्वाचित महिला अध्यक्ष हैं. रांची के बिशप डॉ निर्मल मिंज की पुत्री जेएनयू के स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम्स साइंसेज में प्रोफेसर हैं.
उन्होंने रांची के संत मार्ग्रेट स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की है. गोस्सनर कॉलेज में एक वर्ष इंटर साइंस की पढ़ाई की. इसके बाद बेंगलुरु के ज्योति निवास कॉलेज से आइएससी पूरी की. चेन्नई स्थित वीमेंस क्रिश्चियन कॉलेज से मैथ्स में बीएससी किया.
उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से एमएससी किया है. जेएनयू से एमफिल व पीएचडी की डिग्री हासिल की है. सोना झरिया मिंज 1990 में बरकतउल्लाह विवि, भोपाल में कंप्यूटर साइंस की सहायक प्राध्यापक नियुक्त हुईं. बाद में वह मदुरै कामराज विवि में सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवा शुरू की़ 1992 में सहायक प्राध्यापक के रूप में जेएनयू से जुड़ीं और 2005 में प्रोफेसर बनीं. पिता बिशप डॉ निर्मल मिंज ने कहा कि वह अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे है़ं
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोना झरिया मिंज ने बताया कि निर्वाचित दोनों उपाध्यक्ष देवेंद्र चौबे व पार्थो दत्ता का संबंध भी झारखंड से है. देवेंद्र चौबे रांची विवि के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. वहीं पार्थो दत्ता का जन्म रांची में हुआ है़