जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की नई मुसीबत आने वाली है। दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में चार्जशीट फाइल करने जा रही है। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल है।
बताया जाता है कि छह मामलों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम है। हालांकि केजरीवाल के खिलाफ जो केस हैं वो राजनीतिक हैं, लेकिन दूसरे विधायकों के खिलाफ चार्जशीट में छेड़छाड़, परिसर में शराब की बोतल रखने जैसे कई गंभीर आरोप है।
विधायक नरेश बलियान का नाम शराब बोतल मामले में हो सकता है, जबकि न्यू कोंडली के विधायक मनोज कुमार का नाम चार्जशीट में छेड़छाड़ के मामले को लेकर है। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास पर भी लोगों को मारने जैसे गंभीर आरोप हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने इस मामले पर कहा है कि इसके जरिए लोगों का सुषमा विवाद से ध्यान हटाने के लिए चार्जशीट फाइल की जा रही हैं।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार को बने चार महीने से ज्यादा हो चुके हैं और इस दौरान उनके विधायकों पर आरोप भी लगे दिल्ली पुलिस ने इन विधायकों के रिकार्ड को खंगाला तो पता चला कि कई विधायको के खिलाफ गंभीर मुकदमे दर्ज है और इनमें संगीन अपराधो की फेहरिस्त भी शामिल है।
ये भी पढ़ें –