जनजीवन ब्यूरो / मैड्रिड । स्पेन में एक 11 वर्षीय बच्ची के एक बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। बच्ची ने पेट में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बच्ची अपने 14 वर्षीय भाई से गर्भवती हुई थी। दक्षिण पूर्वी स्पेन के म्यूरिका शहर के एक अस्पताल में लड़की ने बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने शुक्रवार को उसे पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया था।
मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया और पता चला कि 14 वर्षीय बड़े भाई से संबंध बनाने के चलते वह गर्भवती हुई थी। सूत्रों के मुताबिक आरोपी किशोर पर कोई केस नहीं चलेगा। इसकी वजह यह है कि जब बच्ची गर्भवती हुई थी तो किशोर की आयु 13 साल थी और स्पेन के कानून के मुताबिक इतनी आयु के किसी बच्चे पर आपराधिक केस नहीं चलाया जा सकता।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बच्ची और उसके पैरेंट्स का कहना है कि उन्हें प्रेगनेंसी के बारे में जानकारी नहीं थी। परिजनों ने बताया कि वे पेट में दर्द होने पर बच्ची को यह समझकर अस्पताल ले गए थे कि उसे आंतों से जुड़ी कोई समस्या है। बच्चे के पिता की प्रामाणिक पुष्टि के लिए बच्चे का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।