जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में दिए भाषण पर ने कहा कि उन्होंने पीएम से तीन सवाल किए थे, लेकिन एक घंटे से भी अधिक चले भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने उन सवालों के जवाब नहीं दिए। इससे पहले विपक्ष के भारी शोर-शराबे के बीच पीएम ने कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा था।
राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी का हर बार भाषण होता है कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं के बारे में। संसद में उन्होंने एक घंटे से भी अधिक देर तक भाषण दिया, लेकिन उन्होंने किसानों के भविष्य के बारे में और युवाओं के रोजगार के बारे में कुछ नहीं बोला। हमारे सवाल राफेल डील के बारे में हैं, जिसके बारे में मोदी जी ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने राजनीतिक भाषण दिया।’ ‘
राहुल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मोदी जी भूल चुके हैं कि वह अब प्रधानमंत्री बन चुके हैं, उन्हें सवालों के जवाब देने चाहिए और हमेशा विपक्ष पर आरोप नहीं लगाने चाहिए।’ गौरतलब है कि राहुल गांधी ने फ्रांस से खरीदे गए फाइटर प्लेन राफेल की डील को घोटाला करार देते हुए कहा था कि पीएम मोदी इस डील को करने के लिए निजी तौर पर फ्रांस गए और उन्होंने वहां इसको अंजाम दिया।
वहीं सोनिया गांधी ने भी मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, ‘पीएम ने अपने भाषण में कोई नई बात नहीं की, वह पुरानी बातें ही दोहरा रहे हैं। आज लोगों की रुचि रोज़गार में है, अपने भविष्य में है। लेकिन प्रधानमंत्री जी बार-बार पुरानी बातों को ही दोहरा रहे हैं।