मृत्युंजय कुमार / नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी में अपना भाषण दे रहे थे तो एक समय ऐसा आया जब पूरा सदन ठहाकों से गूंज गया। पीएम मोदी ने एक वाकये को याद करते हुए कहा कि 1998 में तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने आधार कार्ड का प्रस्ताव रखा था इस पर रेणुका चौधरी ठहाके मारने लगीं। इस पर पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी पहली बार सुनी। इसके बाद पूरा सदन जोर जोर से हंसने लगा।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की बात का जवाब देते हुए कहा कि हम लोग ही नहीं गांधी भी चाहते थे कांग्रेस मुक्त भारत। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत मोदी का विचार नहीं है गांधी का विचार है हम तो सिर्फ उनके पदचिन्हों पर चल रहे हैं
तीन तलाक मामले पर राज्यसभा में बोले पीएम मोदी- शादी तोड़ने पर हिंदू जेल जा सकता है तो मुस्लिम क्यों नहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस के परिवारवाद पर बोलते हुए राज्यसभा में कहा कि सल्तनत गई लेकिन सुल्तानी नहीं गई। वहीं उन्होंने तीन तलाक पर बोलते हुए कहा कि हिंदू विवाह में भी महिला का पति जेल जाता है तो मुसलमान पति के जाने पर सवाल क्यों?
वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आप कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं लेकिन आप गुजरात को ही कांग्रेस मुक्त नहीं कर पा रहे हैं। आप देश को क्या कांग्रेस मुक्त करेंगे।