जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली : फरवरी और मार्च स्कूली परीक्षा माह के रुप में जाना जाता है। कुछ राज्यों में तो परीक्षाएं शुरू भी हो चुकी हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि परीक्षाओं के दौरान बच्चे अकसर तनाव में आ जाते हैं। बच्चों के इसी तनाव को दूर करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहल करने जा रहे हैं। मोदी 16 फरवरी को देशभर के स्कूली बच्चों के साथ राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम चर्चा करेंगे।
इस कार्यक्रम में देशभर के हजारों बच्चे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री के साथ चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम को ‘परीक्षा-एक उत्सव’ नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री का मानना है कि परीक्षा एक उत्सव की तरह है जिसे पूरे उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी छात्रों से अपील कर चुके हैं कि परीक्षा का तनाव बिल्कुल न लिया जाए, इसे एक उत्सव की तरह मनाया जाए।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से उलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, 16 फरवरी को तालकटोरी स्टेडियम में यह आयोजन सुबह 11 बजे होगा। इस दौरान स्टेडियम में तो स्कूली बच्चे मौजूद होंगे ही, साथ ही देशभर के हजारों स्कूली बच्चे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। छात्र परीक्षा से संबंधित अपने सवाल सीधे पीएम मोदी से पूछ पाएंगे।