जनजीवन ब्यूरो
मुंबई । आईआईटी जेईई एडवांस के टॉपर सतना के सतवत जगवनी बने हैं। उन्हें कुल 504 अंकों में से सर्वाधिक 469 अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर ऑल इंडिया टॉपर व दिल्ली के टॉपर के तौर तर इंदौर के जनक अग्रवाल हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली जोन से परीक्षा दी थी। तीसरे नंबर पर भी इंदौर के ही मुकेश पारीख हैं, जबकि गर्ल्स कैटेगरी में इंदौर की कृति तिवारी ने पहला रैंक हासिल की है जबकि उसे ऑल इंडिया लेवल पर 47 रैंक मिला है।
आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में कुल एक लाख 24 हजार 741 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से परीक्षा में एक लाख 17 हजार 238 शामिल हुए, जिसमें से 26 हजार 456 परीक्षार्थी सफल रहे। बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित होने थे, लेकिन यह एक दिन पहले ही घोषित कर दिए गए।
घोषित नतीजे में ओबीसी एनसीएल कैटेगरी में विजियनाग्राम के मज्जी संदीप कुमार, एससी कैटेगरी में तेनाली के तुराका भवन, एसटी कैटेगरी में विशाखापत्तनम के हर्ष मीणा, ओपन पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में इंदौर के शांतनु दुबे, ओबीसी एनसीएल पीडब्ल्यूडी में पुणे के चिन्मय कुमार साहू, एससी पीडब्ल्यूडी में सिलीगुड़ी के प्रकर कुमार महोबिया व एसटी पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में विशाखपत्तनम दापोदी उदय कुमार को पहला रैंक मिला है।
देशभर के सोलह आईआईटी में कुल 10 हजार 6 सीटें उपलब्ध हैं। नतीजों में जनरल कैटेगरी के कुल 15 हजार 683, ओबीसी एनसीएल कैटेगरी में 6 हजार 455, एससी कैटेगरी में 2 हजार 571, एसटी कैटेगरी में 1 हजार 747 और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में 319 परीक्षार्थी सफल रहे हैं।