जनजीवन ब्यूरो / वाराणसी । संयुक्त राष्ट्र और क्लिंटन फाउंडेशन द्वारा समर्थन प्राप्त हल्ट पुरस्कार के लिए विश्व स्तर पर होने वाली प्रतिस्पर्धा में आईआईटी बीएचयू को टॉप-20 में जगह मिली है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर शामिल संस्थानों में भी आईआईटी बीएचयू को सर्वश्रेष्ठ माना गया है।
सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र पार्थ शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आईआईटी खड़गपुर, दिल्ली, आईआईएम सहित कई संस्थाएं शामिल हुई थी। हल्ट पुरस्कार हार्वर्ड, कार्नेगी, मेलॉन आदि विश्व की शीर्ष संस्थानों में आयोजित किया गया है और शीर्ष 20 परिसर निदेशकों में आईआईटी बीएचयू को चुना गया था।
यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र उद्यमी कार्यक्रम हैं। आईआईटी बीएचयू की टीम ने मालवीय सेंटर फार इनोवेशन के चेयरमैन प्रो. पीके मिश्रा के निर्देशन में यह सफलता मिली। अंतिम आयोजन से पहले पिचिंग राउंड एवं सूचनात्मक सत्र, विचारधारा सत्र, व्यापार मॉडल सत्र, गति सलाह सत्र का आयोजन किया गया।
अंतिम आयोजन 11 नवंबर 2017 को आयोजित किया गया था जिसमें 10 टीमों की अंतिम राउंड के लिए योग्यता थी। छात्र मामलों के अधिष्ठाता प्रो.बीरेंद्र नाथ मिश्र ने इसके लिए आईआईटी बीएचयू की टीम की सराहना की।