जनजीवन ब्यूरो / जम्मू । जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कांफ्रेंस के विधायक अकबर लोन ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि इसके पीछे मेरा निजी राय है मुझे नहीं लगता कि इस पर किसी को अपत्ति होनी चाहिए। यह स्थिति तब पैदा हुई जब विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने सुंजवान में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों के हाथ होने का शक जताया। कवींद्र गुप्ता ने शनिवार सुबह विधानसभा में कहा कि हमले वाले कैंप के आस-पास रोहिंग्या शरणार्थी रहते हैं। इस बात की आशंका है कि आतंकियों ने सेना के कैंप में दाखिल होने के लिए रोहिंग्याओं की मदद ली हो।
नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं को विधानसभा अध्यक्ष की बात नागवार गुजरी और वे भड़क गए, साथ ही रोहिग्यों को बेकसूर होने का राग अलापने लगे। इसके बाद विधानसभा 15 मिनट के लिए स्थागित कर दी गई। गौरतलब है कि इस कैंप के कुछ दूर पर ही रोहिंग्यों की बस्ती है।
गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही आगाह किया था कि आतंकी अफजल गुरु की पांचवीं बरसी पर आतंकी कोई बड़े आत्मघाती हमले को अंजाम दे सकते हैं। बावजूद इसके सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे।