अमलेंदु भूषण खां / नई दिल्ली । आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला जहां पाकिस्तान को बुरे परिणाम भुगतने की नसीहत दे रहे हैं वहीं उनके पुत्र और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला पाक जिंदाबाद के नारे लगाने वाले विधायक की वकालत कर रहे हैं। इस मामले को लेकर ट्विटर पर उमर अब्दुल्ला और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता नरसिम्हा राव के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई।
बता दें कि आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए, जबकि 6 अन्य घायल हैं। घायलों में जवानों के परिजन भी हैं। उधर, सेना ने आतंकियों को घेर लिया है। अब आखिरी ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस सर्च ऑपरेशन में भी जुटी है। ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस बीच शनिवार को विधानसभा में यह मुद्दा खूब गरमाया। विपक्ष ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरा। वहीं बीजेपी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस बीच पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने पर हमेशा जोर देने वाले फारूक अब्दुल्ला ने इस हमले के बाद पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘कोई दिन ऐसा नहीं गुजर रहा है जब ऐसे आतंकी हमले नहीं हो रहे। यह पाकिस्तान की तरफ से हो रहा है। उधर से लगातार आतंकवादी आ रहे हैं। अगर पाकिस्तान भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है तो फिर उसे आतंक पर अंकुश लगाना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो परिणाम बुरे हो सकते हैं।’
आर्मी कैंप पर हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए अब्दुल्ला ने दो टूक कहा, ‘अगर पाकिस्तान यह सब (आतंकवाद) नहीं रोकता है तो भारत भी अपने आप को युद्ध से नहीं रोक पाएगा।’ बता दें कि फारूक की पार्टी के एक विधायक अकबर लोन ने विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। हालांकि पार्टी ने विधायक के बयान से खुद को अलग करते हुए इसकी निंदा की है।
क्या है मामला : शनिवार को विधायक अकबर लोन ने जम्मू कश्मीर असेंबली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसपर पार्टी ने खुद को उनके बयान से अलग कर लिया। इसके लिए उमर ने भी ट्वीट किया। उमर के ट्वीट नरसिम्हा राव को ‘बहाना’ लगे। उन्होंने लिखा, ‘उमर अब्दुल्ला ये ड्रामा बंद करो, आप कुछ न कहकर अपने विधायक के नारों का समर्थन कर रहे हैं। उस विधायक को अभी के अभी पार्टी से निकालो।’
नरसिम्हा राव ने यह भी लिखा कि ऐसा करने से उमर अपने विधायक के नारों और उनके पिताजी द्वारा कश्मीर पर दिए गए बयानों के पाप से मुक्त हो सकते हैं। इसपर उमर भी भड़क गए।
उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘हमारे विधायक की चिंता हमें करने दो, आप लोगों को तो देश बचाने के लिए भीख मांगनी चाहिए, आप और आपके सहयोगी दलों के तरीकों की वजह से देश की हालत काफी खराब हो गई है।’
उमर ने आगे लिखा, ‘घाटी या बॉर्डर को भूल ही जाओ, आप और आपके सहयोगियों के शासन में जम्मू शहर तक में लोग सुरक्षित नहीं हैं। अब ये बताना शुरू करो कि चीजों को इतने शानदार तरीके से आप लोगों ने कैसे बिगाड़ा?’
बता दें कि शनिवार को जम्मू कश्मीर के सुंजवान में मौजूद आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ। इसके बाद यह सब हुआ। हंगामे के बाद भी अकबर लोन अपने बयान पर कायम रहे।