जनजीवन ब्यूरो / हैदराबाद । बातचीत से अयोध्या विवाद की सुलह का वकालत करने वाले मौलाना सलमान नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। लेकिन मौलाना नदवी कह रहे हैं कि उन्होंने बोर्ड से अलग होने का फैसला खुद किया है। बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम से पूर्व मौलाना नदवी ने आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर से मुलाकात करते हुए उन्हें विवाद सुलझाने के लिए फॉर्म्युला दिया था।
बोर्ड के फैसले के बाद मीडिया से बातचीत में मौलाना नदवी ने कहा, ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की पहली बैठक के बाद मैंने खुद इससे अलग होने का फैसला किया है।’ सलमान नदवी के कहा ‘मैंने ऐलान किया कि मैं उन लोगों के साथ नहीं हूं लड़ाई और दंगा चाहते हैं बल्कि मैं उन लोगों के साथ हूं जो भाईचारा चाहते हैं और साथ ही यह भी चाहते हैं कि बातचीत से इस मसले को हल कर दिया जाए। हमारी अगली बैठक अयोध्या में होगी और तमाम साधु-संतों के साथ इस फैसले को आगे बढ़ाया जाएगा।’
‘शरीयत में मस्जिद को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का प्रावधान’
उन्होंने कहा ‘ये लड़ाई पूरी कौम के साथ होगी और मैं अयोध्या जाकर लोगों से मुलाकात करूंगा। शरीयत में मस्जिद को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का प्रावधान है। इसलिए मैं चाहता हूं कि इस मामले का कुछ ऐसा समाधान हो जो यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में अब हिन्दुस्तान में किसी भी मस्जिद को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और दोनों कौमें आपस में ऐसे मुद्दों पर मतभेद पैदा नहीं करेंगी।’
शिया वक्फ बोर्ड ने की AIMPLB को बैन करने की मांग
बता दें कि रविवार को लखनऊ में शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को बैन करने की मांग की थी। लखनऊ में एक बड़ा बयान देते हुए वसीम रिजवी ने कहा था कि एआईएमपीएलबी आतंकी संगठनों की एक शाखा है और इसे बैन किया जाना चाहिए।
‘बेवजह कोई भी बयान ना दें वसीम रिजवी’
इसके बाद एआईएमपीएलबी को बैन किए जाने के सवाल पर मौलाना नदवी ने कहा ‘ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि अब तक मैं खुद बोर्ड के 99 फीसदी फैसलों से सहमत रहता था। ऐसे में एक मामले पर मेरी राय अलग होने पर मैं इसे बैन करने को नहीं कह सकता। वसीम रिजवी का इस मामले से कोई संबंध नहीं है और सुन्नी वक्फ बोर्ड इसमें पक्षकार है इसलिए बेवजह उन्हें इसमें नहीं बोलना चाहिए।’