जनजीवन ब्यूरो / मॉस्को । रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी हिस्से में रविवार को एक घरेलू यात्री विमान क्रैश हो गया। घटना में 71 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने जलते विमान को आसमान से गिरते हुए भी देखा। दुर्घटना की वजह पता नहीं चल पाई है लेकिन बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सारातोव एयरलाइन्स के एंतोनोव एन-148 विमान ने दोमोदेदोवो एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और ओर्स्क जा रहा था। इस विमान में 65 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक हिस्सा बरामद हुआ है। वहीं, आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर एक टीम को भेजा गया है। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक अरुगुनोवो गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने जलते विमान को आसमान से गिरते देखा।
हालांकि अबतक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी विदेश मंत्रालय कई सारी वजहों का अनुमान लगा रहा है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम और पायलट से हुई चूक को भी इस दुर्घटना की संभावित वजह मानकर जांच की जा रही है।