जनजीवन ब्यूरो / मुंबई : देश जारी बेरोजगारी के बीच एद अच्छी खबर आई है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी के 62,907 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन शुरू होने की तारीख: 10 फरवरी, 2018 और आवेदन की अंतिम तारीख: 12 मार्च, 2018।
आयु सीमा: 1 जुलाई, 2018 को 18-31 वर्ष
वेबसाइट: rrb.gov.in
ऐसे करें आवेदन: कैंडिडेट्स को संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आप अहमदाबाद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको rrbahemdabad.gov.in पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रिक्रूटमेंट पेज पर CEN 02/2018 के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, आधार नंबर आदि डालें। उसके बाद ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के स्टेप्स फॉलो करें।