जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । मुसलमानों में हम दो, हमारे दो नारे देने के लिए ‘राष्ट्र निर्माण संगठन’ 70 दिवसीय ‘भारत बचाओ महा रथयात्रा ‘ का आयोजन करेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी एवं पत्रकार सुरेश चव्हाणके का कहना है कि महा रथ यात्रा 18 फरवरी को जम्मू से शुरू होकर प्रमुखराज्यों से गुजरती हुई 22 अप्रैल को नई दिल्ली में सम्पन्न होगी।
असंतुलित जनसंख्या वृद्धि दर को रोकने के लिए एक कठोर और प्रभावशाली ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ के निर्माण के उद्देश्य से सरकार एवं विपक्ष पर जनदबाव के लिए यात्रा की आवश्यकता पर जोर देते हुए सुरेश चव्हाणके का कहना है कि जनसांख्यिक असंतुलन के कारण देश की एकता, अखंडता, सम्प्रभुता तथा लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। देश में बहुसंख्यक हिंदू समाज की जनसंख्या तेजी से घटती जा रही है और देश का जनसांख्यिकीय अनुपात इस कदर बिगड़ गया है कि कई राज्यों में पूर्ण रूप से और कुछ राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर हिन्दू अल्पसंख्यक हो चुका है। उनका कहना है कि जहां एक ओर बहुसंख्यक हिंदू समाज परिवार कल्याण को अपना कर कम बच्चे पैदा कर सरकार की नीतियों का अनुसरण कर रहा है, तो दूसरी ओर अल्पसंख्यक समाज में अनियंत्रित जन्मदर आदर्श जनसांख्यिकीय अनुपात के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है। इसीलिए हमने नारा दिया है –
“हम दो, हमारे दो तो सबके दो”
सुरेश चव्हाणके ने एक कठोर कानून के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि आबादीगत परिवर्तन की गंभीर चुनौती को देखते हुए देश में जनसंख्या नियंत्रण हेतु एक कठोर कानून के निर्माण की गहन आवश्यकता महसूस की जा रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता, अखंडता और संप्रभुता से जुड़ी इस गंभीर समस्या का निदान बिना कठोर कानून बनाये संभव नहीं है। इसीलिए ‘राष्ट्र निर्माण संगठन’ ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए केन्द्र सरकार, संसद और तमाम राजनीतिक दलों पर दबाव बनाने के लिए ‘भारत बचाओ महा रथयात्रा’ के आयोजन