जनजीवन ब्यूरो / कोच्ची । ऑइल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) के कोचीन एक जहाज में यहां मंगलवार को विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि यहां के शिपयार्ड में एक धमाका हुआ। इसके बाद कम से कम पांच लोगों के मरने की खबर आ रही है । इस हादसे में 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
अभी तक इसकी सटीक कारण नहीं पता चल पाया है. बताया जा रहा है कि यहां एक कैंटेनर के वाटर टैंकर में धमाका हुआ, जिसके कारण आग लग गई। ये धमाका सागर भूषण टैंक में हुआ है। घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जिस कंटेनर में प्लास्ट हुआ है वह ओएनजीसी की ड्रिल शिप था. यहां उसकी मरम्मत चल रही थी। पुलिस और दमकल की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।
दो क्रू मेंबर शिप में फंसे
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के स्पोक्सपर्सन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दो क्रू मेंबर शिप के अंदर फंसे हुए हैं। इन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह जहाज 46 साल पुराना है।
गडकरी ने शोक जताया
केंद्रीय रोड और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति शोक जताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोचीन शिपयार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर से बात की है। जख्मी लोगों को सभी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। गडकरी ने इस हादसे की संबंधित एजेंसी से जांच कराने का भी आदेश दिया है।