जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर इस मामले पर लिखा है कि महिलाएं तो घर की चारदीवारी में भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में यदि कोई आदमी किसी महिला का बलात्कार करने के बजाय उसके सामने हस्तमैथुन करता है तो इसमें कोई खराबी नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी लिखा है कि सार्वजनिक स्थानों पर हस्तमैथुन करना अपराध है।
सोमवार को किए गए एक के बाद एक ट्वीट कर तस्लीमा ने लिखा है कि उस आदमी की इस हरकत के बाद कम से कम उस महिला के साथ बलात्कार तो नहीं हुआ है। उन्होंने लिखा कि भीड़ वाली बस में अगर एक आदमी हस्तमैथुन करता है, तो बलात्कार की इस दुनिया में इसे बड़ा अपराध नहीं माना जा सकता है। पुरुषों को बलात्कार और हत्या करने के बजाय हस्तमैथुन करना चाहिए। उन्होंने लिखा कि महिलाएं न तो बस में सुरक्षित हैं न ट्रेन में, न ही सड़कों पर और न ही भीड़-भाड़ वाली किसी जगह पर।
सोशल मीडिया पर विरोध
एक ने लिखा, ‘हम मॉर्डन हो रहे हैं इसका मतलब यह नहीं कि बेशर्म हो जाएं। हस्तमैथुन, शारीरिक संबंध या शौच सार्वजनिक स्थल पर ठीक नहीं।’ बाकी कई लोगों ने भी इससे मिलते-जुलते ट्वीट किए। एक अन्य यूजर ने बताया कि यह क्राइम है क्योंकि ऐसी हरकत को अनजाने में देख लेने वाला लंबे वक्त तक सदमे में रहता है। उन्होंने अपनी एक रिश्तेदार का उदाहरण देते हुए यह बात कही।
इसके बाद तसलीमा ने मंगलवार को एक और ट्वीट किया। इसमें लिखा था, ‘बस, ट्रेन, गली, भीड़भाड़ वाली जगह, सुनसान जगह, रात, दिन, स्कूल, ऑफिस यहां तक की घर भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। इस सबका कारण पुरुष हैं, उन्हें स्त्री जाति से अपनी नफरत कम करनी चाहिए ताकी आधी आबादी आराम से रह सके।’ फिलहाल यह साफ नहीं है कि पहले ट्वीट में तसलीमा ने अपने विचार लिखे या वह किसी तरह का व्यंग कर रही थीं।
क्या है मामला
दिल्ली में चलती बस में एक शख्स डीयू स्टूडेंट के बगल में बैठकर हस्तमैथुन कर रहा था। उस लड़की ने बिना डरे विडियो बनाया और पुलिस तक गई। स्टूडेंट ने बताया, ‘मैं सन्न रह गई, वह बार-बार मुझे छू भी रहा था…, मैंने जब लोगों को बताया तो उन्होंने इग्नोर किया, कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।’ ‘मैंने उस आदमी पर चिल्लाकर भी बोला मगर वह मेरी बातों को अनसुना कर रहा था।’
दो दिन पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया था, जिसमें बस में उसकी बगल की सीट पर बैठा अधेड़ आदमी हस्तमैथुन करता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो को छात्रा ने खुद रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उस अनजान आदमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई।
छात्रा ने वसंत विहार थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर लिखवाई। इसके बाद मीडिया भी छात्रा की खैरख्वाह लेने लगा। मीडिया को उस छात्रा ने बताया, ‘मैं भीड़ से भरी बस में यात्रा कर रही थी, तभी एक शख्स जो मेरे बगल में बैठा था, वह अश्लील हरकत करने लगा। मैंने अलार्म भी बजाया लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।’
इस बीच वह अधेड़ पुरुष एक बस स्टॉप पर उतर गया। छात्रा द्वारा वीडियो बनाए जाने और पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज कराए जाने की हर तरफ तारीफ हो रही है।