जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कांग्रेस को गाली देकर बीजेपी में शामिल होने अरविंदर सिंह लवली की आज फिर घर वापसी हो गई है। लवली इसे अपनी भूल बताकर कांग्रेस को पैतृक पार्टी बता रहे हैं। पार्टी में शामिल होने से पहले लवली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले।
एक साल पहले (2017) शामिल हुए अरविंदर लवली ने फिर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। लवली शीला दीक्षित के खेमे के माने जाते हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर भी अरविंद सिंह लवली अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अप्रैल, 2017 में भाजपाई हुए नेता अरविंदर लवली ने पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद ही उन्होंने कांग्रेस में वापसी का फैसला किया। फिर शनिवार को उन्होंने घरवापसी कर ली।
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि मेरे लिए कोई खुशी का निर्णय नहीं था कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करना। पीड़ा में लिया गया फैसला था। वैचारिक रूप से मैं भाजपा में अनफिट था। बता दें कि लवली पहले भी दिल्ली में कांग्रेस के मुख्य चेहरों में शामिल थे और आज भी सिख समुदाय के बीच उनकी अच्छी पैठ माना जाती है।
अरविंदर की पार्टी में वापसी पर कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने कहा कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि वो (अरविंदर ) वापिस आए हैं। उन्होंने पाया कि आखिर में अपना घर ही अच्छा होता है।
लवली शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इससे पहले वह दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन से भी मुलाकात कर चुके थे।
माकन के साथ ही दिल्ली इकाई के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीसी चाको ने लवली का पार्टी में एक बार फिर से स्वागत किया।