जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 11,300 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले को लेकर पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है। राहुल ने एक ट्वीट के जरिए घोटाले पर पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं।
राहुल गांधी ने अपने हैंडल से किए ट्वीट में कहा हैं, ‘पीएम मोदी बच्चों को परीक्षा पास करने का तरीका 2 घंटों तक बताते हैं, लेकिन 22,000 करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले पर वह 2 मिनट भी नहीं बोलते हैं।’
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘मिस्टर जेटली भी छिपे हुए हैं। एक दोषी के तरह व्यवहार करना बंद करिए और मामले पर कुछ बोलिए।’
इससे पहले भी बैंकिंग घोटाले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा था। गुरुवार को भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ दावोस में नीरव मोदी की ग्रुप फोटो को लेकर निशाना साधा था। आपको बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चौकसी पर पंजाब नैशनल बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत से 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। इस घोटाले के लिए कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर निशाना साध रहीं हैं।