जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ । पीएनबी घोटाले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने निशाना साधा है। बृजभूषण ने कहा कि ये जो घोटाला हुआ है वह कांग्रेस की सरकार में ही हुआ है। अब मोदी सरकार ने इस घोटाले को बेनकाब किया है। इसलिए उन्हें तो इस मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। बृजभूषण ने विवादित टिप्पणी की कि जैसे कुत्ता भौंकता रहता है और हाथी मस्त चाल में चलता है। वैसे ही मोदी जी देश की सेवा में लगे हैं, जिन्हें भौंकना है भौंकता रहे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आने वाले दिनों में इस घोटाले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का भी नाम सामने आए।
मालूम हो कि सांसद बृजभूषण सोमवार को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासपरक योजनाओं की समीक्षा करने गोंडा के परसपुर पहुंचे थे।
गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक में पिछले दिनों11,356 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। इसके मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि ग्रुप्स के मालिक मेहुल चौकसी हैं। इन दोनों ने बैंक के डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया।