जनजीवन ब्यूरो / लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आज से शुरु हुए इन्वेस्टर्स समिट में पर्धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम आदित्यनाथ योगी की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि जब परिवर्तन होता है तो वह प्रत्यक्ष रूप से दिखता है। सूबे में हजारों करोड़ की निवेश होने की उम्मीद से प्रदेश में विकास की संभावनाएं हैं। इस समिट में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों ने शिरकत की है। इस आयोजन में देश के शीर्ष 5000 उद्योगपतियों का जमावड़ा है।
पीएम मोदी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि तमाम उद्यमियों की मौजूदगी में पीएम ने कहा कि जब परिवर्तन होता है तो वह प्रत्यक्ष रूप से दिखता है। पीएम ने कहा कि प्रदेश की सरकार, यहां की ब्यूरोक्रेसी और यहां कि जनता को बधाई देता हूं कि वह इतने कम समय में प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा सके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में बुनियाद तैयार हो चुकी है, जिस पर नए उत्तर प्रदेश की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण होगा। पीएम मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट के मंच से बुंदेलखंड के लिए एक बड़े तोहफे का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने बुंदेलखंड में 20 हजार करोड़ रुपये का इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाये जाने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा कि बजट में प्रस्तावित दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में से एक बुंदेलखंड इलाके में प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि अनाज, गेहूं, गन्ना, दूध उत्पादन में अग्रणी, आलू उत्पादन में भी यूपी अग्रणी है। यूपी में अब बदले समय में वैल्यू एडीशन की जरूरत, योगी सरकार यूपी में औद्योगिक नीति निवेश की बेहतरी के लिए बनाई जा रही हैं। यूपी में उद्यमियों के लिए रेड टैप नहीं रेड कारपेट होगा। यूपी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
मोदी ने उत्तर प्रदेश को डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का तोहफा भी दिया। समिट को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में 20 हजार करोड़ रुपए की निवेश की संभावना है। इतना ही नहीं करीब 2.5 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी, जो उत्तर प्रदेश को 21वीं सदी में नई बुलंदियों पर ले जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है, Potential + Policy + Planning+ Performance से ही Progress आती है। अब यूपी भी सुपरहिट परफॉरमेंस देने के लिए तैयार है। यूपी की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्योगों- जिन्हें हम MSME कहते हैं, उनका बहुत बड़ा योगदान है। एग्रीकल्चर के बाद MSME सेक्टर में ही रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर बनते हैं। मुझे ये जानकर खुशी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण तथ्य को ध्यान में रखते हुए एक जिला-एक उत्पाद योजना शुरू की है। एक जिला-एक उत्पाद योजना को अतिरिक्त लाभ प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार के स्किल इंडिया मिशन से, स्टैंड अप इंडिया – स्टार्ट अप इंडिया मिशन से इसके अलावा सबसे बड़ा लाभ मिलेगा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से।”
खेती से जुड़ी एक बड़ी चुनौती
उन्होंने कहा कि खेती से जुड़ी एक बड़ी चुनौती । खेत से लेकर बाजार तक पहुंचने में बड़ी मात्रा में फसल और फल-सब्जियां खराब हो जाती हैं। फसल-अनाज-फल-सब्जियों की बर्बादी कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत पूरी सप्लाई चेन और इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कृषि उताप्द और कृषि अपशिष्ट से धन की भी असीम संभावनाएं मौजूद हैं। खासकर गन्ने के उत्पादन में यूपी के सबसे आगे रहने की वजह से यहां इथेनॉल प्रॉडक्शन की बहुत संभावनाएं है।
हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में करे सफर
इस दौरान मोदी ने कहा कि सरकार की योजना और नीतियों का असर है कि 18 करोड़ से अधिक लोगों को बीमा कवर दिया गया है। यूपी के 11 शहरों में हवाई अड्डों का विकास किया जा रहा है, मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करे।