जनजीवन ब्यूरो / शिलॉन्ग । मेघालय में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मेघालय में हैं। दो दिनों के चुनावी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि जिस तरीके से वह कांग्रेस के कुछ उम्मीदवारों को खरीदकर सरकार बना लेती है, वह पैसे लेकर आएंगे और चर्च, भगवान और धर्म सबको भी खरीद लेंगे। । 60 सीटों के लिए राज्य में 27 फरवरी को मतदान होंगे।
चुनाव में कांग्रेस का मुख्य मुकाबला बीजेपी से हैं।उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी यहां (मेघालय) आई और करोड़ों रुपये लेकर चर्चों में पहुंच गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि जिस तरीके से वह कांग्रेस के कुछ उम्मीदवारों को खरीदकर सरकार बना लेती है, वह पैसे लेकर आएंगे और चर्च, भगवान और धर्म सबको भी खरीद लेंगे।
पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं। मेघालय में भी उसी अंदाज में बीजेपी और मोदी सरकार पर बरसते हुए नजर आए। लगातार सामने आते मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं हैं बल्कि भ्रष्टाचार के उपकरण हैं।
शिलांग में चुनावी रैली करने निकले राहुल गांधी ने कई लोगों से मुलाकात भी की। मंगलवार को मेघालय पहुंचे राहुल गांधी की उत्तरी गोरों जिले में दो रैलियां आयोजित की गई थी। बुधवार को शिलॉन्ग में जनसंवाद कार्यक्रम के बाद वह गुवाहटी जाएंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।