जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । 1,500 करोड़ के पीएनबी घोटाले में गिरफ्तार किए गए फायरस्टार के सीनियर एग्जिक्यूटिव अर्जुन पाटिल की पत्नी ने कहा है कि सामने आने पर नीरव मोदी को चप्पल से मारुंगी। उनका कहना है कि नीरव मोदी इस मामले के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है।
पाटिल की पत्नी ने कहा कि ‘मेरे पति वहां 10 साल से काम कर रहे हैं, कुछ लोगों की तरह वह भी पेपरवर्क करते थे। नीरव मोदी इन सबके लिए जिम्मेदार है, उसको मेरे सामने लाओ मैं उसे चप्पल से मारूंगी।’
बता दें कि मंगलवार को सीबीआई द्वारा दर्ज पहली प्राथमिकी के सिलसिले में अर्जुन पाटिल को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के दो मुख्य आरोपी कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी देश छोड़ कर जा चुके हैं। हालांकि नरीव के वकील ने कहा है कि वह बिजनेस के सिलसिले में विदेश गए है न कि देश छोड़कर भागे हैं।