जनजीवन ब्यूरो / मदुरै । दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन ने बुधवार को अपनी पार्टी लॉन्च कर दी। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तमिलनाडु में आम आदमी पार्टी के इंचॉर्ज सोमनाथ भारती भी मौजूद रहे। लॉन्च के दौरान हासन ने बताया कि ‘मेरी नई पार्टी का नाम ‘मक्कल नीति मय्यम’ है। और मैं भाषण देने की बजाय जनता से सुझावों की मांग करूंगा।
बता दे कि पार्टी की घोषणा से पहले कमल हासन पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित घर पहुंचे थे।
उन्होंने वहां अब्दुल कलाम के भाई और भाभी से मुलाकात भी की थी। जिसके बाद हासन ने कहा, महानता हमेशा साधारण घर और परिवार से आती है और ये उनमें से एक है। मैं भावुक हो गया हूं। इसके बाद कमल हासन ने रामेश्वरम में मछुआरों के समुदाय से मुलाकात की ।
पिछले साल सितंबर में केजरीवाल और अभिनेता कमल हासन ने मुलाकात की थी। उस समय हासन ने राजनीति में आने के अपने रुझान के बारे में शुरुआती संकेत देने शुरू कर दिए थे।
एक ओर जहां देश के कई नेताओं ने कमल हासन को पार्टी बनाए जाने की बधाई दी है वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि तमिलनाडु में नई पार्टी के लिए कोई जगह नहीं है।
वहीं इससे पहले रजनीकांत के साथ मिलकर कमल हासन के पार्टी लांच करने की अटकलें भी सामने आई थीं। लेकिन इस भारी उलटफेर के बीच आखिरकार कमल हासन ने बुधवार को अपना राजनीतिक कदम बढ़ा दिया है।
लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान कमल ने पार्टी के नाम का अर्थ बताते हुए कहा कि पार्टी के नाम का अर्थ ‘जन न्याय का केंद्र’ है। उन्होंने कहा, ‘मैं आपका नेता नहीं बल्कि आपका जरिया हूं। इस सभा में सभी नेता हैं।’ कमल ने कहा, ‘लोग मुझसे मेरी विचारधारा के बारे में पूछते हैं। वह है अच्छी शिक्षा सबके पास पहुंचनी चाहिए, जाति, धर्म के आधार पर खेल बंद होने चाहिए। भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए।’
इस दौरान कमल ने अपनी पार्टी का झंडा, पार्टी की वेबसाइट, पार्टी का ऑफिशल फेसबुक पेज और ऑफिशल ट्विटर हैंडल भी लॉन्च किया। ‘मक्कल नीति मय्यम’ के सफेद रंग के झंडे पर छह हाथ बने हैं। इनमें से तीन हाथ लाल और तीन सफेद रंग के हैं। इसके बीच एक स्टार (सितारा) बना है।
कमल ने पार्टी के झंडे को परिभाषित करते हुए कहा, ‘लोगों ने मुझसे मय्यम का मतलब पूछा और पूछा कि मैं लेफ्ट हूं या राइट। इसलिए मैंने पार्टी का नाम मय्यम रखा जिसका मतलब है सेंटर। मेरी पार्टी चिन्ह के 6 हाथ 6 राज्यों को दर्शाते हैं और बीच का सितारा लोगों को।’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का गठन जनता के शासन की दिशा में पहला कदम है।
कमल की पार्टी ‘मक्कल नीति मय्यम’ (एमएनएम) के लॉन्चिंग कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को रिजेक्ट करते हुए हमें 67 सीटें दीं। यहां लोगों के रेस्पॉन्स को देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि तमिलनाडु के लोग दिल्ली का रेकॉर्ड तोड़ेंगे।’ केजरीवाल ने यह भी कहा कि कमल हासन तमिलनाडु में डीएमके और एआईडीएमके का विकल्प हैं।