जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । सीबीआई ने रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया है। चार दिनों तक पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। कोठारी पर 3700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय ने कोठारी और उनके परिजनों के जमीन, समुद्र और हवाई मार्ग से भारत छोड़ने पर रोक लगा दी थी।
सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत के आधार पर विक्रम कोठारी, साधना कोठारी, राहुल कोठारी और अज्ञात बैंक मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस दौरान सीबीआई ने यह भी बताया कि ‘रोटोमैक के लिए ब्याज देनदारी सहित कुल बकाया राशि 3695 करोड़ रुपये की है।’
आपको बता दें कि मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग ने कोठारी परिवार के 14 खातों को अटैच किया है। सीबीआई ने उनके बंगले और अन्य ठिकानाें पर भी छापेमारी की है।
मालूम हो के इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी विक्रम कोठारी पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है।
सीबीआई ने इसके पहले कोठारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। कोठारी के घर, दफ्तर, परिवार के बैंक लॉकरों और कोटक महिंद्रा बैंक में लंबी पड़ताल की गई थी। ईडी ने भी उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ईडी के आदेश पर कोटक महिंद्रा बैंक में विक्रम और रोटोमैक के चालू खातों से निकासी पर पाबंदी लगा दी गई थी। आयकर विभाग के आदेश पर रोटोमैक ग्रुप के सारे बैंक खाते सीज कर दिए गए थे।