जनजीवन ब्यूरो / मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से मिली जानकारी के मुताबिक, एक स्कूल की इमारत में अनियंत्रित वाहन जा घुसा। जिसने 33 लोगों को कुचला डाला। हादसे में नौ छात्रों की मौत हो गई है और 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में स्थानीय लोग भी शामिल हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना में मारे गए छात्रों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीन स्टूडेंट्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना मुजफ्फरपुर जिले के झपहा के धर्मपुर गांव की है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।
हालांकि, जिलाधिकारी धमेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह कहा है कि यह घटना बच्चों को सड़क पार करवाने के दौरान हुई है । स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को सड़क पार कराया जा रहा था, तब यह घटना हुई है।
स्थानीय श्रोत से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीस से ज्यादा घायल बच्चों को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर विद्यालय की बतायी जा रही है. हालांकि, स्थानीय थानाध्यक्ष को इस घटना की जानकारी नहीं है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक थानाध्यक्ष से इसके बारे में बातचीत की गयी, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।