जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 11300 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी एवं उसके ग्रुप की 523 करोड़ रुपये मूल्य की 21 संपत्तियों को शनिवार को जब्त कर लिया। इनमें एक पेंटहाउस और एक फार्महाउस शामिल हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि जब्त की गई संपत्तियों में तीन फ्लैटों को जोड़कर बनाया गया एक पेंटहाउस भी शामिल है, जिसकी कीमत 81.16 करोड़ रुपये आंकी गई है। मुंबई के वर्ली में समुद्र तट पर स्थित समुद्र महल अपार्टमेंट्स में 15.45 करोड़ रुपये का एक फ्लैट भी जब्त किया गया है। कुल मिलाकर नीरव एवं उसकी कंपनियों की 523.72 करोड़ रुपये की 21 अचल संपत्तियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है।
ईडी नें शुक्रवार को एक गोदाम पर छापा मारकर कई कीमती घड़ियां जब्त की थीं। बताया जा रहा है कि नीरव मोदी के इस ठिकाने से करीब 10 हजार महंगी घड़ियां जब्त की गईं। घड़ियों को 176 स्टील की अलमारियों, 158 डिब्बों और 60 प्लास्टिक के बक्सों में भरकर रखा गया था।
30 करोड़ रुपये बैलेंस वाला खाता भी सील
इसके साथ ही नीरव मोदी के बैंक खातों से 30 करोड़ रुपये और सीज किए गए हैं। ईडी ने 13.86 करोड़ रुपये के शेयर्स भी सीज किए हैं। बता दें कि इससे पहले ईडी ने नीरव और उनकी कंपनी की करोड़ों रुपये की 9 आलीशान कारों को जब्त किया था। मंगलवार को सीबीआई ने मुंबई स्थित अलीबाग में 27 एकड़ में बने नीरव मोदी के आलीशान फॉर्म हाउस को भी खंगाला था।
जब्त की गई अन्य संपत्तियों में पुणे में छह आवासीय परिसर, दस ऑफिस परिसर और दो फ्लैट, मुंबई के अलीबाग में एक सोलर पावर प्लांट एवं एक फार्महाउस और अहमदनगर जिले के करजत में 135 एकड़ जमीन शामिल हैं। समुद्र महल और पुणे के दो फ्लैट नीरव की पत्नी एमी के नाम पर हैं जबकि मुंबई के काला घोड़ा एवं ओपेरा हाउस की कीमती संपत्तियां नीरव की डायमंड फर्म फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हैं। 42.70 करोड़ रुपये का अलीबाग का फार्महाउस और उसके साथ लगी जमीन नीरव मोदी ट्रस्ट के नाम पंजीकृत है।
अब तक 6393 करोड़ की संपत्ति जब्त
इससे पहले ईडी कीमती रत्न, हीरा, आभूषण, शेयर, बैंक डिपॉजिट, कीमती कारें और घड़ियां बरामद कर चुका है। यह पहली बार है कि नीरव एवं उसकी कंपनियों की अचल संपत्ति के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शनिवार की कार्रवाई को मिलाकर ईडी अब तक नीरव एवं उसकी कंपनियों की 6393 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर चुका है।