जनजीवन ब्यूरो / अतानी । कर्नाटक के अतानी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 12वीं सदी के प्रख्यात कन्नड़ कवि बसवन्ना का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला । राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर झूठ बोलने, वादे पूरा नहीं करने, भ्रष्टाचार पर चुप रहने, नफरत फैलाने और अपनी बड़ाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग कि प्रधानमंत्री यह बताएं कि नीरव मोदी 22 हजार करोड़ रुपये लेकर कैसे भाग गया।
अतानी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी बसवन्ना जी को आदर्श मानते हैं लेकिन उनकी बातों को अमल में नहीं लाते। मोदी जी ने 15 लाख देने और करोड़ों युवाओं को रोजगार देने वादा किया था लेकिन आज तक पूरा नहीं कर सके हैं जबकि बसवा जी कहते थे कि जो वादा करो, उसे पूरा करो। हमारी कर्नाटक सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया। मोदी जी ने पूरे देश में 55 हजार करोड़ रुपये एससी और एसटी को दिया जबकि हमने अकेले कर्नाटक में इसका आधा यानि 27 हजार करोड़ दे दिया।’
राहुल ने कहा, ‘बसवन्ना जी ने कहा था कि चोरी मत करो, हिंसा मत करो, झूठ मत बोलो, अपनी बड़ाई मत करो और गुस्सा मत फैलाओ। मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस की सरकार कर्नाटक में भ्रष्ट है। वह जब यह कहते हैं कि उनके दायीं तरफ येदियुरप्पा जी होते हैं जो जेल गए थे और बायीं तरफ भ्रष्ट मंत्री होते हैं। मोदी ने राफेल मामले पर कुछ नहीं कहा। जय शाह के बारे में कुछ नहीं बोलते जिनकी संपत्ति इतनी बढ़ गई। 22 हजार करोड़ रुपये नीरव मोदी लेकर भाग जाते हैं लेकिन मोदी जी कहते हैं कि कार्रवाई करेंगे। मोदी जी पहले यह बताइए नीरव ने 22 हजार करोड़ रुपये कैसे निकाले।’
‘ हर चीज का क्रेडिट खुद लेते हैं मोदी’
उन्होंने कहा, ‘बसवन्ना जी ने कहा था कि हिंसा मत करो लेकिन गुजरात और उत्तर प्रदेश में दलितों और अल्पसंख्यकों को मारा जा रहा है। आपकी पार्टी नफरत फैलाने का काम करती है। 15 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन वह झूठ निकला। उसे जुमला बताया। पूरे हिंदुस्तान में वह कहते हैं कि नरेंद्र मोदी से पहले कुछ नहीं हुआ। हर चीज का क्रेडिट खुद लेते हैं जबकि बसवा जी ने कहा था कि अपनी बड़ाई मत करो।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘चुनाव वाले हैं और अपनी बात प्यार से उठाएंगे। पिछले साल पांच सालों में कर्नाटक में विकास का काम हुआ है। हमने आपसे झूठे वादे नहीं किए। हमने जो कहा, वह करके दिखाया है। मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि वह मन की बात नहीं बल्कि काम की बात सुनें। मेरी आपसे अपील है कि कांग्रेस पार्टी को वोट दें।’ बता दें, कर्नाटक में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको देखते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है।