जनजीवन ब्यूरो /अमरावती । आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार में शामिल बीजेपी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। यह कार्रवाई तेलगु देशम पार्टी के सांसदों के कैबिनेट से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद हूई है। गुरुवार सुबह बीजेपी के दो मंत्री अमरावती स्थित सीएम दफ्तर पहुंचे और मंत्रीपद से अपना इस्तीफा सौंपा।
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य देने की मांग को लेकर तेलगु देशम पार्टी के सांसदों ने सदन में अपनी मांग भी रखी। बात नहीं बनने पर दोनों पार्टियों के बीच रस्साकशी अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।
बीजेपी नेताओं के मंत्री पद से इस्तीफे से पहले टीडीपी सांसद वाईएस चौधरी ने कहा कि केंद्र की अनदेखी के चलते हमें यह फैसला लेना पड़ रहा है। हालांकि टीडीपी ने एनडीए गठबंधन से अलग होने की बात नहीं कही है लेकिन अब सिर्फ औपचारिक ऐलान ही बाकी है। दोनों ही पार्टियों के तेवर से साफ हो गया है कि अब वह साथ नहीं है।
बीजेपी एमएलसी, पीवीएन माधव ने कहा कि हम लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि केंद्र की सरकार के लिए क्या किया गया है। उन्होंने कहा कि जितनी सुविधाएं आंध्र प्रदेश को दी गई हैं। उतनी सुविधाएं अन्य किसी भी राज्य को नहीं दी गई है।