जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली । भाजपा सांसद और सेक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एसआईएस) के संस्थापक एवं अध्यक्ष आर के सिन्हा ने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि पैसों के अभाव में किसी भी गरीब की प्रतिभा दम ना तोड़े। किसी भी प्रतिभावान खिलाड़ी के राह में गरीबी रोड़ा न बने।
सिन्हा ने नारी सशक्तिकरण की बात करते हुए कहा कि बेटियों को मजबूत होना चाहिए, बेटियां लड़कों के मुकाबले ज्यादा अच्छा कर रही हैं । उन्हें आगे बढ़ना चाहिए मेरी कोशिश रहती है कि पैसों के अभाव में किसी भी गरीब की प्रतिभा दम ना तोड़े। उन्होंने कहा कि हम देहरादून में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी करते हैं, जिससे ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं । इसके अलावा वह जल्द ही फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन करने वाले हैं
।
एवरेस्ट विजेता अनिता कुंडू का प्रायोजक बना एसआईएस
एवरेस्ट विजेता अनिता कुंडू के विश्व पर्वतारोहण अभियान को सेक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एसआईएस) प्रायोजित करने जा रहा है। एसआईएस के संस्थापक एवं अध्यक्ष तथा भाजपा सांसद श्री आर के सिन्हा ने आज इसकी घोषणा की। इसकी शुरूआत करते हुए उन्होंने शुक्रवार को एवरेस्ट विजेता अनिता कुंडू को अगले अभियान के लिए 11 लाख 31 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। अनिता कुंडू एसआईएस एवं हिन्दुस्थान समाचार समूह की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
कुंडू को चेक प्रदान करते हुए भाजपा सांसद एवं हिन्दुस्थान समाचार समूह के अध्यक्ष आर के सिन्हा ने कहा कि हमने गुरूवार को ही विश्व महिला दिवस मनाया। कुंडू विश्व भर में महिलाओं के अदम्य साहस और प्रेरणा की प्रतीक हैं। वे विश्व की ऊंची चोटियों को छूने के ऐतिहासिक अभियान पर निकल रही हैं।
सिन्हा ने कहा कि हरियाणा जैसे राज्य में जहां कन्याओं को भ्रूण में ही मार दिया जाता है, उस राज्य से नाता रखने वाली अनिता आज देश को गौरवान्वित कर रही हैं, यह अपने आप में ही एक बड़ी चीज है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
वहीं, अनिता ने कहा कि सेक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एसआईएस) का ब्रांड एंबेसडर बनने पर कहा, “मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और मुझे लग रहा है कि मेरी मेहनत को मैं जहां तक पहुंचाना चाहती हूं वहां पहुंचाने तक मुझे अब और संघर्ष नहीं करना होगा। मेरी समस्या अब खत्म हो चुकी है कि मेरी सहायता कौन करेगा अब मुझे केवल बताना है कि मैं यह करने जा रही हूं।”
जब भी नंबर एक पर्वतारोही का नाम लिया जाए वह नाम मेरा हो-अनिता कुंडू
एवरेस्ट विजेता अनिता कुंडू ने कार्यक्रम मेंदुख जताते हुए कहा कि पर्वतारोहण को लेकर देश में काफी गलतफहमी है। अन्य खेलों की अपेक्षा यह काफी जोखिम भरा और खतरनाक है और सबसे बड़ी बात यह है पर्वतारोहण में अन्य खेलों की तरह आपकी हौसला अफजाई करना वाला कोई नहीं होता। यहां खुद ही अपना सामान उठाना होता है और अपनी पीठ भी खुद ही थपथपानी होती है, इसलिए सरकार से मांग है कि जैसे ओलंपियन्स को सुविधाएं मिलती हैं, वैसे ही हर पर्वतारोही को भी मिले। कोई भी उपलब्धि हासिल करने पर हमारा भी सम्मान हो जैसा कि अन्य खेलों के खिलाड़ियों को दिया जाता है। हमें अपने हक के लिए लड़ना न हों।
अनिता ने कहा कि उनका सपना भारत ही नहीं वरन विश्व का सबसे सफल पर्वतारोही बनने का है। उन्होंने कहा कि जब भी नंबर एक पर्वतारोही का नाम लिया जाए तो वह नाम उनका हो।
उन्होंने कहा कि एक विदेशी पर्वतारोही ने कटाक्ष किया था कि भारत में कोई पर्वतारोही नहीं बन सकता, तभी से यह मेरा सपना हो गया कि मुझे विश्व का नंबर एक पर्वतारोही बनना है और देश को गौरवान्वित करना है।
सेक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एसआईएस) अनिता का प्रायोजक बना। उन्होंने कहा कि एसआईएस का ब्रांड एंबेसडर बनने पर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और मुझे लग रहा है कि मेरी मेहनत को मैं जहां तक पहुंचाना चाहती हूं वहां पहुंचाने तक मुझे अब और संघर्ष नहीं करना होगा।
एसआईएस के संस्थापक एवं अध्यक्ष तथा भाजपा सांसद श्री आर के सिन्हा को अपना पिता तुल्य बताते हुए उन्होंने कहा कि एक बार सिन्हा ने एक सार्वजनिक मंच पर बोला था कि आप कभी यह मत कहना कि आपके पिता नहीं हैं अब मैं आपका पिता हूं।
अपनी आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि यदि सरकार मुझे जगह और सहयोग दे तो मैं भी प्रशिक्षण केन्द्र खोलूंगी और इतने पर्वतारोही दूंगी की देश में भूचाल आ जाएगा। उन्होंने अपने अगले लक्ष्य के बारे में बताते हुए कहा कि उनका अगला लक्ष्य लक्ष्य बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट फतह करना है। उन्होंने लड़कियों और महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह नाजुक ना बनें और खुद के पैरों पर खड़े होने की कोशिश करें।
जब भावुक हुए सांसद
एवरेस्ट विजेता अनिता कुंडू के विश्व पर्वतारोहण अभियान पर जाने को लेकर सांसद आर के सिन्हा भावुक हो उठे और उनके आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि जब बेटी ऐसे खतरनाक और खतरों से भरे अभियान पर निकल रही हो तो किसी भी पिता के लिए उसके स्वास्थ और सुरक्षा को लेकर चिंता हो जाती है। हालांकि सिन्हा को एक ऐसे सशक्त नेता के रूप में जाना जाता है, जो कभी सार्वजनिक मंचों पर अपनी भावनाओं को प्रदर्शित नहीं करते। सांसद की आंखों में आंसू देख अनिता की भी आंखे भर आईं। उन्होंने कहा कि एक पिता ही बेटी के दुख को समझ सकता है
उल्लेखनीय है कि नेपाल और चीन दोनों तरफ से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर पहुंचकर भारत का नाम रोशन करने वाली विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही अनिता कुंडू 14 मार्च से 9 दिनी विश्व पर्वतारोहण अभियान पर निकल रही हैं। अनिता अपने इस अभियान के तहत इंडोनेशिया के पश्चिम पापुआन प्रांत में स्थित शीर्ष कारस्टेंस पिरामिड शिखर पर चढ़ेंगी, जो कि ऑस्ट्रेलिया और ओशिनिया क्षेत्र में सबसे उंची है। साथ ही यह नये गिनी द्वीप और पूरे ओशिनिया क्षेत्र का भी सबसे ऊँचा पर्वत है। इसकी ऊंचाई 4,884 मीटर (16,024 फीट) है।
अनिता 13 मार्च से इंडोनेशिया के लिए निकल जाएंगी । अनिता कुंडू ने माउंट एवरेस्ट को वर्ष 2013 में नेपाल की तरफ से और वर्ष 2017 में चाइना की तरफ से पार किया था। वर्ष 2015 में भी चाइना की तरफ से एवरेस्ट फतह का प्रयास किया था, लेकिन भूकंप के कारण यह सफल नहीं हो सका।