जनजीवन ब्यूरो / वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मीरजापुर में परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया। यहां पर इन दो बड़े नेताओं के कंधे पर मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद दिखा। इनका चुनरी से स्वागत किया गया।
मीरजापुर में प्रधानमंत्री के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने 650 करोड़ की लागत से बने सौ मेगा वॉट के सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट दादरकला में 650 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने प्लांट की विशेषताओं के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी तथा फ्रांस के राष्ट्रपति वाराणसी के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सीएम योगी योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय मंत्री व मीरजापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थे।
मानो फ्रांस और भारत की रणनीतिक साझेदारी के 20 साल पूरे होने पर असली जश्न तो वाराणसी में गंगा की लहरों पर ही मनाया जाना हो। इन ऐतिहासिक क्षणों में मैक्रों के साथ उनकी पत्नी मैरी क्लाउड भी होंगी।
पीएम मोदी इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में 55 करोड़ 72 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 718.87 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर इस दौरे को बेहद खास बना देंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मिर्जापुर में सोलर पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। यहां पत्रकारों से कहा कि प्रदेश सरकार प्रदूषण रहित ऊर्जा की दिशा में कार्य कर रही है। पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश में एक हजार मेगावाट क्लीन एनर्जी का उत्पादन करने के लिए समझौता किया गया है।
लोकार्पण के बाद मिर्जापुर में स्थापित प्लांट से प्रतिदिन 75 मेगावाट (पांच लाख यूनिट) बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। 650 करोड़ रुपये से फ्रांस की सोलर डायरेक्ट कंपनी और नेडा ने सोलर पार्क संयुक्त रूप से बनाया है। कंपनी से करार के अनुसार प्रदेश सरकार को चार रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी।