जनजीवन ब्यूरो / मुंबई । फिल्म अभिनेता इरफान खान ट्विटर पर अपनी गंभीर बीमारी की बात बताकर भी बहुत कुछ छिपा गए। इरफान ही नहीं, कई और सेलिब्रिटी भी हैं, जिन्होंने अपनी बीमारी की बात पब्लिक से छिपाई। दरअसल, बीमारी को भी वे स्टेटस की बात मानते हैं…
हाल में फिल्म और रंगमंच के अभिनेता इरफान खान ने ट्विटर पर यह खुलासा किया कि वे किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, लेकिन इसके नाम का खुलासा वे जल्द ही कर देंगे। जब से उन्होंने खुद के बीमार होने के बारे में लोगों के सामने खुलासा किया है, तब से उनके फैंस के बीच उनकी बीमारी को लेकर बेचैनी है। इरफान ऐसे पहले सेलिब्रिटी होंगे, जिन्होंने अपनी बीमारी के बारे में कुछ-कुछ बताया है। हालांकि इरफान को अपनी बीमारी के बारे में अच्छी तरह मालूम होगा, लेकिन उन्होंने अभी तक इसे मिस्ट्री बना कर रखा है।
फिल्म एक्टर सलमान खान, ऋतिक रोशन, संजय दत्त जैसे एक्टर्स ने भी अपने बीमार होने की बात तभी बताई जब वे अच्छी तरह से स्वस्थ हो गए। शाह रुख खान ने भी ऑपरेशन के बाद ही बताया कि वे पीठ दर्द की समस्या से लंबे समय से जूझ रहे थे। ऐसा लंबे समय से होता आया है कि नेता हों या अभिनेता, वे अपनी बीमारी को भी सोशल स्टेटस की बात मानते हैं। कइयों की तो जान चली गई, लेकिन उनकी बीमारी रहस्य ही बनी रही।