जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । सीलिंग पर राजनीति कम होती नहीं दिख रही है। आप ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीलिंग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बदले बीजेपी नेता और सांसद विदेशों में घुम रहे हैं।
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग से राहत दिलाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई लेकिन बीजेपी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी विदेश चले गए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर केंद्र की बीजेपी सरकार दिल्ली में सीलिंग नहीं रुकवाती है तो मुख्यमंत्री केजरीवाल 31 मार्च के बाद खुद व्यापारियों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार हर कदम पर दिल्ली के व्यापारियों को धोखा दे रही है। इसे बीजेपी नेताओं का गैर-जिम्मेदारा रवैये का प्रमाण बताते हुए भारद्वाज ने कहा कि जनता इसका समय आने पर माकूल जवाब देगी।