जनजीवन ब्यूरो
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित संसद भवन के बाहर पांच और एक अंदर आत्मघाती धमाके किए गए। आतंकियों ने संसद में 9 धमाके किए और अंधाधुंध फायरिंग की। गृहमंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने संसद के निचले सदन को विस्फोट से उड़ा दिया। कई सांसदों के घायल होने की खबर है । अफगान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट के बाद संसद के अंदर अफरातफरी मच गई। सांसदों को अपने को बचाने की कोशिश करते देखा गया। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तालिबान ली है।
यह हमला तब हुआ जब संसद की लोअर हाउस की कार्यवाही चल रही थी। अलजजीरा के पत्रकार जेनिफर ग्लासी ने बताया कि धमाके के दौरान संसद की कार्यवाही जारी थी और स्पीकर सदन के संबोधित कर रहे थे। विस्फोट होते ही लाइव प्रसारण कर रहे कैमरे हिलने लगे और भगदड़ मच गई।