जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है तो फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी। जबकि बिहार के अररिया लोकसभा तीट पर बीजेपी और राजद के बीचे कांटे की टक्कर है। उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे।
बिहार में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज नतीजे घोषित होने हैं, इन सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गयी है। बिहार के नतीजे सीधे-सीधे NDA और राजद के लिए प्रतिष्ठा का सवाल हैं। जदयू के फिर से NDA में शामिल होने के बाद राज्य का यह पहला उपचुनाव है।
यूपी लाइव
11.12 AM: मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर में केवल पहले राउंड की मतगणना का पता लग पाया है जबकि आठ राउंड की मतगणना हो चुकी है। मतगणना केंद्र में डीएम मौजूद हैं, लेकिन प्रशासन मीडिया को कोई सूचना नहीं दे रहा है। डीएम ने सुस्त मतगणना का बहाना बनाया है।
10.42 AM: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फूलपुर में कम मतदान से असर पड़ा है लेकिन नतीजा बीजेपी के पक्ष में होगा।
10.23 AM: फूलपुर में दूसरे राउंड की गिनती तक सपा के नागेंद्र पटेल को 22460 वोट मिले हैं,वहीं बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 21402 वोट, निर्दलीय अतीक अहमद को 4695 वोट और कांग्रेस के मनीष मिश्रा को 938 वोट मिले हैं।
Bihar LIVE UPDATE
11.10 AM: अररिया में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप सिंह एक बार फिर आगे चल रहे हैं। आरजेडी एक बार फिर पिछड़ गई है।
10.59 AM: बिहार उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। अररिया और जहानाबाद में बीजेपी को झटका लगा है और RJD को बढ़त मिली है।
10.47 AM: आरजेडी को जहानाबाद में अच्छी बढ़त मिली है। जहानाबाद में आरजेडी प्रत्याशी कुमार कृष्ण 4725 वोट से आगे चल रहे हैं।
उपचुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जेल में है। इसके बावजूद अगर राजद को जीत हासिल हुई तो लालू की अनुपस्थिति में पार्टी की कमान संभाल रहे उनके पुत्र तेजस्वी यादव की सियासी स्थिति और मजबूत हो जाएगी।
इसके उलट अगर हार हासिल हुई तो पहले से संकट में घिरी राजद की चुनौतियों और बढ़ जाएंगी। चूंकि उपचुनाव जदयू के फिर से राजग में शामिल होने के बाद हो रहे हैं, ऐसे में जीत जहां जदयू-भाजपा गठबंधन को और मजबूत बनने का संदेश देगी, वहीं हार की स्थिति में सीएम नीतीश के नेतृत्व पर सवाल उठेंगे।