जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । मानव तस्करी मामले में जानेमाने गायक दलेर मेहँदी को पंजाब की पटियाला हॉउस कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है । दलेर मेहंदी पर गलत तरीके से लोगों को विदेश भेजने का आरोप चल रहा था । अदालत ने सभी आरोपों को सही ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई है । दलेर इस मामले में साल 2003 से फंसे हुए थे।
15 साल बाद कोर्ट ने केस में फैसला सुनाया है । इस समय दलेर मेहंदी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । दलेर मेहंदी बॉलीवुड के जाने-माने गायक है और उनके गाए हुए गानो पर आज भी लोग थिरकते है ।
लगे आरोप के अनुसार दलेर लोगों को अपना क्रू मेंबर बता कर विदेश ले जाते थे । इसके लिए वे लोगों से मोटी रकम भी वसूलते थे । खबर के अनुसार साल 1998- 99 के दौरान दलेर मेहंदी और इनके भाई शमशेर सिंह ने अवैध तरीके से 10 लोगों को विदेश भेजा था । साल 2003 में बख्शीश सिंह नाम के व्यक्ति ने दलेर मेहंदी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था ।