जनजीवन ब्य़ूरो / रांची । रांची के होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो को आरआईएमएस (RIMS) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इस दौरान लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद हैं।
शनिवार को रांची की विशेष सीबीआई अदालत में दुमका कोषागार मामले की सुनावाई टाल दी गई। कोर्ट ने अब इस मामले में लालू यादव को 19 मार्च को पेश होने को कहा है। गौरतलब है कि बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा के खिलाफ चौथे चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार से कथित 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन अब इस मामले की सुनवाई 19 मार्च को होगी।
मालूम हो कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा के अलावा 29 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपियों में पूर्व आईएएस अधिकारी और पशुपालन अधिकारी भी शामिल हैं। इससे पहले अदालत द्वारा चारा घोटाले के तीन मामलों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद को और दो मामलों में जगन्नाथ मिश्रा को भी दोषी ठहराया जा चुका है।