जनजीवन ब्यूरो / नयी दिल्ली : पी चिदंबरम ने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया कि देश की अर्थव्यवस्था का विकास 1990 के दौर में हुआ था जब राजीव गांधी ने उदारीकरण के बोए हुए बीज के फल दिखने शुरू हुए थे। इस उदारीकरण को रफ्तार देने का काम किया था मनमोहन सरकार ने। चिदंबरम ने कहा कि आंकड़े खुद बोलते हैं। मनमोहन सिंह के कार्यकाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की उपलब्धि है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। चिदंबरम के मुताबिक देश में एक बार फिर से गरीबों की संख्या का ग्राफ बढ़ रहा है। बीजेपी सरकार में देश को बड़ा नुकसान हुआ है।
महाअधिवेशन के आखिरी दिन की शुरुआत आनंद शर्मा के संबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विदेश नीतियों को बाधित करके रख दिया है। पिछले चार सालों में मौजूदा सरकार ने गैर-जिम्मेदार तरीके से काम किया। पिछले चार सालों में विभाजनकारी नीति अपनाई गईं जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपना ही प्रोपेगंडा लेकर चलते हैं। उनके कार्यकाल में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन बढ़ा है, उन्होंने विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि विदेश में पूर्व प्रधानमंत्रियों का अपमान किया गया। हमारे निकटतम पड़ोसियों से लेकर देश की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ संबंध खराब हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी नेताओं के गले लगकर यह जताने का प्रयास करते हैं कि उनके सबके साथ मधुर संबंध हैं लेकिन उन्हें शायद यह मालूम नहीं है कि विदेश नीति का मतलब गले लगना नहीं होता है!
पार्टी के वरिष्ठ नेता मधु याक्षी गौड ने कहा कि देश की विदेश नीति को कांग्रेस ने बुलंदियों पर पहुंचाया है! उन्होंने कहा कि 1925 में एक छोटा सा विदेश विभाग होता था लेकिन आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू की दूरद़ष्टि ने इसे व्यापक रूप दिया गया और दुनिया में भारत को महत्वपूर्ण स्थान हासिल हुआ! उन्होंने उम्मीद जतायी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतत्व में देश की विदेश नीति फिर नयी उंचाई पर होगी!
इससे पहले महा अधिवेशन में विदेश नीति संबंधी प्रस्ताव पेश करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने विदेश नीति को बहुत नुकसान पहुंचाया है! उन्होंने विेशेषकर श्री मोदी के बिना बुलाए पाकिस्तान जाने की तीखी आलोचना की और कहा कि इससे उन्होंने देश का अपमान किया है! कांग्रेस बिन बुलाए मेहमान के रूप में इस्लामाबाद जाने की निंदा करती है!
अमेरिका से आए कांग्रेस विदेश विभाग के प्रतिनिधि जार्ज अब्राहम ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में संस्थानों पर हमला किया जा रहा है! न्यूयार्क से आए एस प्रकाश ने कहा है कि 2019 में चलो इंडिया कैंपेन चलायी जाएगी!