जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का 11वें दिन सोमवार को लोकसभा में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. शुक्रवार को भी दोनों पार्टियों की ओर से यह नोटिस दिया गया था लेकिन सदन ऑर्डर में न होने की वजह से प्रस्ताव को स्पीकर ने मंजूर नहीं किया था.
वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि अविश्वास प्रस्ताव को रोकने के लिए एआईएडीएमके के सांसद जानबूझकर कावेरी जल विवाद के मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं।
अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार की सहयोगी शिवसेना ने कहा है कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के समय अनुपस्थित रहेगी। साफ है कि शिवसेना न तो सरकार का और न ही विपक्ष का साथ देने के मूड में है।
वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में पेश करना चाहती है. दोनों दलों को कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी समेत अन्य दलों ने साथ देने का वादा किया है.
मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल में पहली बार है जब विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर एनडीए से अलग हुई टीडीपी के लोकसभा में 16 सांसद हैं जबकि वाईएसआर कांग्रेस के 9 सांसद हैं.
आपको बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में बैंकिंग धोखाधड़ी और आंध्र प्रदेश को विशेष आर्थिक दर्जा दिलाने की मांग जैसे मुद्दों को लेकर पिछले 11 दिनों से गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. हालांकि सरकार सदन में बजट के अलावा कुछ और विधेयकों को पारित करवाने में कामयाब रही है.
संसद से लाइव अपडेट्स
12.08 PM: सांसदों का हंगामा थमते न देख स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी
12.04 PM: स्पीकर ने सदन को बताया कि उन्हें सदन में अविश्वास प्रस्ताव को नोटिय मिले हैं लेकिन जब तक सदन ऑर्डर में नहीं होता तब तक वह समर्थन करने वाले सदस्यों की गिनती नहीं कर सकतीं. स्पीकर ने वेल में हंगामा कर रहे AIADMK सांसदों से अपनी सीट पर वापस जाने की अपील की.
12.03 PM: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा है कि सरकार चाहती है कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है.
12.02 PM: सदन के पटल पर रखें जा रहे हैं दस्तावेज
12.01 PM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू