जनजीवन ब्यूरो / मुंबई । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सभी राजनीतिक पार्टियों से ‘मोदी मुक्त’ भारत बनाने के लिए एकजुट होने की अपील की है. ठाकरे ने कहा कि 2014 में वे लोग मोदी जी के साथ खड़े थे और कांग्रेस मुक्त भारत बनाना चाहते थे लेकिन मोदी सरकार के चार साल बीत जाने के बाद अब महसूस हो रहा है कि मोदी मुक्त भारत बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को बदले के कई वादे किए थे लेकिन सभी मोर्चों पर नाकाम रही. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार एडॉल्फ हिटलर की किताब पढ़कर मीडिया और ज्यूडिशियरी की आवाज दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि क्या यह आपातकाल से कम है? मोदी सरकार पर हल्ला बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा कि नोटबंदी आजादी के बाद का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है.
राज ठाकरे ने कहा कि सभी पार्टियों को मतभेदों को भुलाकर एक उद्देश्य- ‘मोदी मुक्त’ भारत के मर्थन में मिलकर काम करना चाहिए. राज ठाकरे ने कहा कि यह देश और महाराष्ट्र दोनों के हित में है. राज ठाकरे ने कहा कि 2014 के आम चुनाव में लोगों ने मोदी पर दिल खोलकर भरोसा किया था, लेकिन जनता को इसके बदले धोखा मिला है.
ठाकरे ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर के नाम पर हिन्दू और मुसलमानों के बीच दंगे की साज़िश रच रही है ताकि राजनीतिक फ़ायदा मिल सके. राज ठाकरे ने कहा कि उन्हें इस बात की गहरी आशंका है कि हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच राम मंदिर के नाम पर बड़े दंगे कराने पर काम किया जा रहा है. राज ठाकरे ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर को फिर से केंद्र में लाने में लगी है.
राज ठाकरे ने बीजेपी से रैली में पूछा, ‘सभी विदेशी प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों को अहमदाबाद और गुजरात ही क्यों ले जाया जाता है? क्या मोदी अपने गृह राज्य को ही बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री हैं?
विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को कोलकाता, चेन्नई और मुंबई क्यों नहीं लाया जाता है?’ राज ठाकरे ने यह भी पूछा कि नीरव मोदी 11 हज़ार करोड़ की धोखाधड़ी कर फरार कैसे हो गए? ठाकरे ने पूछा कि नीरव मोदी को पासपोर्ट किसने दिया और और किस एयरपोर्ट से इतनी ख़ामोशी से निकाला गया?
बिहार के भागलपुर में बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की रैली का नेतृत्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत ने किया था और इन कार्यकर्ताओं ने ही कथित तौर पर भड़काऊ नारे लगाए, जिससे सांप्रदायिक तनाव फैला.
इस शोभायात्रा का आयोजन शनिवार को भारतीय जागरण नववर्ष समिति ने किया था और ये 15 किलोमीटर लंबी ये शोभायात्रा आधा दर्जन ऐसी जगहों से गुजरी जो मुसलमानों के प्रभाव वाले थे.
ठाकरे ने यह भी कहा कि सरकार ने जानबूझकर राफेल डील पर चुप्पी साधी है. उन्होंने कहा कि अंबानी को नागपुर में रक्षा उत्पादन के लिए जमीन दी गई है. सीएम देवेंद्र फड़ऩवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अंबानी की इस कंपनी के भूमि पूजन में मौजूद थे मगर यह कहते फिर रहे हैं कि उन्हें नहीं पता कि राफेल की सहयोगी कंपनी कौन है? उन्होंने आरोप लगाया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के जरिए भी मोदी महाराष्ट्र से मुंबई को अलग करना चाहते हैं